Oneplus 12 Lunch Date in India : onleplus 12 जैसे की उम्मीद किया जा रहा है यह फ़ोन चीन में December 2023 और भारत में january 2024 को released हो जायेगा .
OnePlus 12 लॉन्च से पहले मोबाइल फ़ोन की तश्वीरें इंटरनेट में लीक हो चुकी है, जिसके कारन इस फ़ोन की कई स्पेक्स का भी खुलासा हो चूका है।
कंपनी इस फ़ोन को अगले महीने यानि 5 दिसंबर को लांच करने जा रही है।
तो आईये इस फ़ोन की सभी डिटेल्स बताते है
onleplus 12 का डिज़ाइन
वनप्लस 12 की डिज़ाइन की बात की जाये तो जारी की गए बैनर में यह फ़ोन के पीछे की और पैनल पर राउंड कैमरा मॉडयूल में तीन कैमरा दिखाई दे रहा है।
इसके साथ ही फ़ोन पर H Logo भी दिखाई दे रहा है।
इसमे LED फ़्लैश यूनिट को टॉप के लेफ्ट कार्नर पर दिया गया है। कंपनी के इस अपकमिंग फ़ोन को तीन कलर ऑप्शन मै देखा जा सकता है।
OnePlus12 कलर वेरिएंट
कंपनी के इस फ़ोन को आप तीन कलर में देख पाएंगे जैसा की ऊपर दिए गए बैनर में देख पा रहे है यह फ़ोन ब्लैक ,ग्रीन और वाइट कलर के वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा।
OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- Display: 6.7-inch,144*3216 pixels
- Front Camera:16 MP
- Primary camera : 50MP+50MP+64MP
- Battery : 5000mAh
- Operating System : Android 14
- Chipset : Snapdragon 8 Gen 3
- Ram: 16GB
- Storage : 256 GB
- Fast charging