पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आखिर क्यों अपना सामान खुद ट्रक में रखते दिखाई दिए आइये जानते है।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैच खेलनी है जो की टेस्ट सीरीज हे। आपको पेहला टेस्ट देखने को मिलेगा 14 December 2023 से।
सबसे जरुरी बात उससे भी पेहले 6 दिसंबर को 4 दिन के लिए वार्मअप मुकाबला होगा ,जिसके लिए पकिस्तान की टीम कुछ दिन पहले ही australia पहुँच गयी है।
क्यों खुद टीम को अपना सामान ट्रक मै रखना पड़ा।?
ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट से चौकाने वाली वीडियो हाल ही मैं देखने को मिली है। जिसमे देखने को मिलते है पाकिस्तानी खिलाडी मोहम्मद रिज़वान के साथ उनके टीम के कई खिलाडी खुद ही अपना सामान ट्रक मैं रख रहे है।
आपको वीडियो मै देखने को मिलेगा की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कुछ खिलाडी सामान लेकर ट्रक के पीछे की तरफ खड़े होकर सामान दे रहे है रखने के लिए , तो कुछ खिलाडी उसी ट्रक मै खुद का और बाकि खिलाड़ियों का सामान रखते नज़र आ रहे है ,इसी समय “मोहमद रिज़वान” उस ट्रक के भीतर खड़े थे जिसमे सामान रखा जा रहा था। यह वीडियो देखते ही सभी लोग बिलकुल चौंक ही गये। सभी खिलाडी एक दूसरे के मदद करते हुए एक दूसरे का सामान रख रहे थे ट्रक मै।
सबसे बड़ी बात यह है की आपको ऐसा नज़ारा जल्दी देखने को नहीं मिलता है ,यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट की है।
जब पाकिस्तानी खिलाडी अपना सामान खुद रखते नज़र आये तो उस वक़्त न तो किसी को पाकिस्तानी एम्बसी दिखी और न ही ऑस्ट्रेलिया का कोई अधिकारी। यह सीरीज पाकिस्तानी खिलाडी खान मसूद की कप्तानी में खेली जनि है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को।
ध्यान देने वाली बात है की भारत के मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का 2023 में लगातार ख़राब प्रदर्सन के बाद इस टीम को काफी समय से लीड कर रहे कप्तान बाबर आज़म ने कप्तान के पद से इस्तीफा देदिया था। उसके बाद शान मसूद को टेस्ट सीरीज का कप्तान बनाया गया।
और अब T 20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को यह जिम्मेदारी दी गयी।
” 3 मैच का टेस्ट सीरीज की पाकिस्तान टीम ने बनाया सेडुल”जो की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जनि है है।
- 14 -18 दिसंबर पहला टेस्ट ,जो की पर्थ स्टेडियम में खेली जनि है।
- 26 -30 दिसंबर दूसरा टेस्ट जो की मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली जनि है।
- 03 -07 2024 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जानी है।